दाउदपुर में मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 3 अभियुक्त गिरफ्तार, 5 चोरी की बाइक बरामद
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले में विधि-व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे लगातार वाहन जांच अभियान के तहत दाउदपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर की गई कार्रवाई में दाउदपुर थानान्तर्गत सक्रिय मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि चोरी की गई पांच मोटरसाइकिलें बरामद कर जप्त की गई हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 जनवरी 2026 को दाउदपुर थाना को गुप्त सूचना मिली कि दाउदपुर थाना कांड संख्या 261/25 का अप्राथमिकी अभियुक्त अमित कुमार प्रसाद चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दाउदपुर की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर दाउदपुर थाना पुलिस टीम ने बनवार ओवरब्रिज के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे तत्परता दिखाते हुए पुलिस बल की सहायता से पकड़ लिया गया।
तलाशी के दौरान उसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। कागजात की मांग पर वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि वह अपने सहयोगियों सैफ अली और अनवर अली के साथ मिलकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम ने ग्राम बलेसरा और ग्राम दाउदपुर साई टोला में छापेमारी कर चार अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं और दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में दाउदपुर थाना कांड संख्या 19/26 दर्ज करते हुए कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पांच मोटरसाइकिलें जप्त की गई हैं। पुलिस द्वारा मामले में अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अमित कुमार प्रसाद, पिता अरुण प्रसाद, निवासी सिसवां खुर्द, थाना दाउदपुर; अनवर अली, पिता मोहम्मद कलामुद्दीन, निवासी बलेसरा, थाना दाउदपुर; तथा सैफ अली, पिता साबिर अली, निवासी दाउदपुर साई टोला, थाना दाउदपुर, जिला सारण के रूप में हुई है। इस पूरे अभियान में दाउदपुर थानाध्यक्ष सहित थाना के अन्य पदाधिकारी और कर्मियों की सक्रिय भूमिका रही।

