छपरा कचहरी–थावे रेल खंड पर सघन टिकट जांच, 85 बिना टिकट यात्री पकड़े गए
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के छपरा कचहरी–थावे रेल खंड पर गुरुवार को सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया, जिसमें बिना टिकट एवं अनियमित टिकट पर यात्रा कर रहे 85 यात्रियों को पकड़ा गया। यह कार्रवाई वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के नेतृत्व में की गई।
22 जनवरी 2025 को वाराणसी मंडल के थावे स्टेशन को आधार बनाकर चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान छपरा कचहरी–थावे रेल खंड पर संचालित गाड़ी संख्या 55110 छपरा कचहरी मेमो सवारी गाड़ी, 55109 थावे–छपरा कचहरी मेमु सवारी गाड़ी सहित अन्य सवारी गाड़ियों में किलाबंदी कर गहन टिकट जांच की गई। अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाना और रेल राजस्व की सुरक्षा सुनिश्चित करना था।
टिकट जांच दल में मंडल वाणिज्य अधीक्षक थावे विशाल सिंह सहित कुल सात टिकट जांच कर्मचारी एवं रेलवे सुरक्षा बल के दो जवान शामिल थे। जांच के दौरान बिना टिकट तथा अनियमित टिकट पर यात्रा कर रहे कुल 85 यात्रियों से रेलवे राजस्व के रूप में 22,900 रुपये जुर्माना वसूला गया, जिसके बाद उन्हें छोड़ा गया।
इस सघन टिकट जांच अभियान का असर यह भी देखने को मिला कि संबंधित रेल खंड के स्टेशनों पर टिकट काउंटरों पर यात्रियों की लंबी कतारें लग गईं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान ने आम यात्रियों से अपील की कि वे यात्रा के दौरान रेलवे नियमों का पालन करें और उचित यात्रा टिकट लेकर ही सफर करें, ताकि असुविधा और दंडात्मक कार्रवाई से बचा जा सके।

