घोरहाट पंचायत में सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन, फोम पंडाल और आकर्षक प्रतिमा बनी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के घोरहाट पंचायत में उप मुखिया राकेश चौधरी के नेतृत्व और उनके सहयोगियों के सौजन्य से सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन किया गया, जो पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पूजा के लिए फोम से निर्मित भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है, जिसकी साज-सज्जा श्रद्धालुओं को खासा लुभा रही है। वहीं विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की आकर्षक प्रतिमा सीवान जिले से मंगाई गई है, जिसे देखने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंच रहे हैं।
पूजा पंडाल में एक विशेष आकर्षण के रूप में भूअर चौधरी की दो बच्चियां अंग्रेजी वेशभूषा में नजर आईं, जो श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बनी रहीं। दोनों बच्चियों को देखने के लिए पूजा पंडाल में आने वाले लोग उन्हें आशीर्वाद देते नजर आए। इससे आयोजन का माहौल और भी भावनात्मक एवं उल्लासपूर्ण हो गया।
उप मुखिया राकेश चौधरी के सहयोगियों ने बताया कि यह आयोजन सामूहिक सहयोग से संपन्न किया जा रहा है, जिसमें सभी सहयोगी मिलकर मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं। पूजा स्थल पर महिलाओं की भी बड़ी संख्या में भागीदारी देखने को मिली और पूरे दिन पूजा-अर्चना का सिलसिला जारी रहा।
विधि-व्यवस्था को लेकर मांझी थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी देव आशीष हंस ने बताया कि क्षेत्र में चारों ओर शांति व्यवस्था बनी हुई है। वहीं दाउदपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने भी पुष्टि की कि थाना क्षेत्र में पूजा शांति पूर्वक संपन्न हो रही है। वहीं मांझी, ताजपुर, महम्दपुर समेत आसपास के सभी गांवों में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि पूजा को लेकर विद्यार्थियों की भारी भीड़ देखी जा रही है और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
सरस्वती पूजा के इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। श्रद्धा, अनुशासन और उल्लास के संग मनाए जा रहे इस पर्व ने घोरहाट पंचायत सहित पूरे मांझी क्षेत्र में सांस्कृतिक सौहार्द की मिसाल पेश की है।

