सारण: बड़ा रेल हादसा टला, पटरी पर बाइक छोड़ भागा युवक, आम्रपाली एक्सप्रेस के चालक की सूझबूझ से बची कई जानें
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा–गोरखपुर रेल खंड पर दाऊदपुर थाना क्षेत्र के बनवार ढाला के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक रेलवे ढाला पार करने के दौरान आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन को आता देख घबरा गया। युवक अपनी मोटरसाइकिल रेलवे ट्रैक पर ही छोड़कर जान बचाने के लिए भाग निकला। घटना के दौरान ट्रेन काफी नजदीक पहुंच चुकी थी और एक बड़ा हादसा होने की आशंका बन गई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आम्रपाली एक्सप्रेस के चालक ने स्थिति को भांपते हुए बेहद सूझबूझ का परिचय दिया और आपात ब्रेक लगाया। तेज झटके के साथ ट्रेन कुछ ही दूरी पर रुक गई, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। यदि चालक समय रहते ब्रेक नहीं लगाता, तो गंभीर हादसा हो सकता था।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए। ट्रेन में तैनात पुलिसकर्मी भी तुरंत नीचे उतरकर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। इसके बाद दाऊदपुर स्टेशन मास्टर को घटना की सूचना दी गई, जिन्होंने तत्काल छपरा कंट्रोल रूम को पूरे मामले से अवगत कराया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ देर तक ट्रेन बनवार ढाला के पास खड़ी रही। आवश्यक जांच और औपचारिकताओं के बाद ट्रेन चालक आम्रपाली एक्सप्रेस को लेकर अगले स्टेशन छपरा के लिए रवाना हो गए। इस घटना के बाद लोगों के बीच रेलवे ढाला पार करने में लापरवाही को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से ढाला पर अतिरिक्त सतर्कता और जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

