कोहरे में सुरक्षा का पहरा: डीआरएम अचानक पहुँचे गौतम स्थान, स्टेशन से गुड्स शेड तक मचाई खलबली
सारण (बिहार): ठंड एवं कोहरे के मौसम में रेल यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा तथा संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने के साथ-साथ रेलखंड पर चल रहे विकास कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) श्री आशीष जैन ने सोमवार को मंडलीय अधिकारियों के साथ औड़िहार–छपरा ग्रामीण रेलखंड का संरक्षा विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक अपने निरीक्षण यान से विभिन्न स्टेशनों का जायजा लेते हुए गौतमस्थान रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, पैदल उपरिगामी पुल, स्टेशन भवन, परिचालनिक व्यवस्थाओं, स्टेशन पैनल, रिले रूम, संरक्षा उपकरणों तथा साफ-सफाई की स्थिति का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने स्टेशन के रख-रखाव को और बेहतर बनाने तथा व्यापक स्तर पर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने गौतमस्थान गुड्स शेड का भी निरीक्षण किया और वहां व्यापारियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का संज्ञान लिया। उन्होंने गुड्स शेड में ट्रकों के सुगम आवागमन के लिए अप्रोच रोड को दुरुस्त कराने हेतु प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही माल व्यापारियों को नियमों के सरलीकरण की जानकारी देकर माल यातायात को बढ़ावा देने और रेलवे की माल ढुलाई व्यवस्था को अधिक आकर्षक बनाने पर जोर दिया।
इसके अतिरिक्त डीआरएम श्री आशीष जैन ने गौतमस्थान स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अशोक के पौधे का वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने पर्यावरण के प्रति रेलवे की जिम्मेदारी को रेखांकित करते हुए स्वच्छ एवं हरित स्टेशन की दिशा में निरंतर प्रयास करने की बात कही।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय श्री विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान, मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री पुष्पेन्द्र वैश सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

