मकर संक्रांति को लेकर मांझी के घाटों का निरीक्षण, राम घाट पर स्नान प्रतिबंधित
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मकर संक्रांति पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने को लेकर मांझी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रक्षा लोहिया एवं अंचलाधिकारी सौरभ अभिषेक द्वारा नगर क्षेत्र के विभिन्न गंगा (सरयू) घाटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान घाटों की भौगोलिक स्थिति, जलस्तर, गहराई एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया गया।
अंचलाधिकारी सौरभ अभिषेक ने निरीक्षण के बाद जानकारी देते हुए बताया कि मकर संक्रांति के दिन राम घाट पर स्नान करना सुरक्षित नहीं है, इसलिए इस घाट पर स्नान पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने कहा कि गहन जांच-पड़ताल के बाद आम जनता से अपील की गई है कि मकर संक्रांति के अवसर पर राम घाट के समीप बहोरन सिंह के टोला स्थित घाट पर सरयू नदी में स्नान करें, जहां स्नान की समुचित व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने बताया कि दोनों स्थानों पर बैरिकेटिंग की जा रही है, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित स्थान पर ही स्नान करें। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। घाटों पर निगरानी रखी जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा या खतरे का सामना न करना पड़े।
वहीं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रक्षा लोहिया ने भी स्पष्ट रूप से कहा कि राम घाट की तुलना में बहोरन सिंह गांव के बगल स्थित सरयू नदी का घाट अधिक सुरक्षित है। उन्होंने मकर संक्रांति के दिन महिलाओं एवं पुरुषों से आग्रह किया कि वे उसी घाट पर स्नान करें। दोनों पदाधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय युवकों द्वारा पानी में उतरकर नदी की गहराई मापी गई, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि राम घाट स्नान के लिए सुरक्षित नहीं है।
निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्षा के प्रतिनिधि विशाल राय उर्फ बिट्टू राय, सुमन कुमारी, जदयू नेता निरंजन सिंह, इन्द्रजीत सिंह, बीडीसी सदस्य प्रतिनिधि सुनील तिवारी, उमा शंकर ओझा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। सभी ने प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की सराहना की और आम लोगों से प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की।

