एकमा में राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांच चरम पर, 22 फरवरी को होगा फाइनल मुकाबला
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा प्रखंड के कीड़ा मैदान में प्रदीप कुमार सिंह के सौजन्य से आयोजित महाराणा प्रताप क्रिकेट क्लब, कर्णपुरा आमडाढ़ी द्वारा राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन 8 फरवरी को किया गया था। इस टूर्नामेंट में बिहार के विभिन्न जिलों से आई टीमों ने हिस्सा लिया, जिससे क्षेत्र में खेल का उत्साह लगातार बना हुआ है।
आयोजकों के अनुसार, इस प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 22 फरवरी को कीड़ा मैदान, एकमा में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। टूर्नामेंट को और आकर्षक बनाने के लिए आयोजकों द्वारा पुरस्कारों की भी घोषणा की गई है, जिसमें प्रथम विजेता टीम को बुलेट मोटरसाइकिल जबकि उपविजेता टीम को प्लैटिना मोटरसाइकिल प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए आमडाढ़ी पंचायत से मुखिया पद के संभावित उम्मीदवार प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि वे 2026 में होने वाले पंचायत चुनाव में मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें महिलाओं, पुरुषों और युवाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है और राजनीतिक दांव-पेंच में युवा वर्ग के बीच उनकी स्थिति मजबूत बनी हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बड़े खेल आयोजन के दौरान विधि-व्यवस्था को पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त रखा जाएगा और इसकी सूचना संबंधित थाना प्रभारी को भी दे दी जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुखिया ओम प्रकाश सिंह सहित दर्जनों स्थानीय गणमान्य लोग और खेल प्रेमी मौजूद रहे। आयोजन समिति ने बताया कि फाइनल मुकाबले को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

