एकमा में ‘मां विंध्यवासिनी ऑटो मोबाइल’ का शुभारंभ, विधायक रणधीर सिंह ने किया उद्घाटन, सस्ती व वारंटी युक्त कारों की सुविधा
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा–सीवान मुख्य मार्ग एनएच-531 पर हंसराजपुर, एकमा में शुक्रवार को मां विंध्यवासिनी ऑटो मोबाइल (कार शोरूम) का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में माँझी के विधायक रणधीर सिंह ने फीता काटकर शोरूम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के समय में हर व्यक्ति नई गाड़ी खरीदने की स्थिति में नहीं होता, ऐसे में कम दाम पर एक वर्ष की वारंटी और बेहतर सर्विस के साथ पुरानी लेकिन अच्छी हालत वाली कारें आम लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होंगी।
विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि इस शोरूम के माध्यम से ऐसे लोग भी चार पहिया वाहन का सपना पूरा कर सकेंगे, जो नई गाड़ी नहीं खरीद पाते। यहां सभी कारें पूर्ण रूप से जांची-परखी हुई हैं और सही कागजात के साथ बिक्री की जा रही है, जिससे ग्राहकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने इसे क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक और उपयोगी पहल बताया।
शोरूम संचालक अभिषेक सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि ग्राहक बैंक फाइनेंस की सुविधा के माध्यम से भी गाड़ी खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा कि यहां विभिन्न रेंज की कारें उपलब्ध हैं, जिन्हें कम डाउन पेमेंट पर भी लिया जा सकता है। ग्राहकों की संतुष्टि और भरोसे को प्राथमिकता देते हुए बिक्री और सर्विस की बेहतर व्यवस्था की गई है।
उद्घाटन कार्यक्रम में एकमा विधायक मनोरंजन सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि एकमा विधानसभा क्षेत्र में यह पहला ऐसा शोरूम है, जहां आम लोगों को भरोसेमंद तरीके से कार खरीदने की सुविधा मिलेगी। इससे न केवल लोगों को लाभ होगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
इस मौके पर जदयू के प्रदेश के महामंत्री रौशन सिंह, विपिन सिंह, पूर्व नगर पंचायत प्रतिनिधि सीटी सिंह, पैक्स अध्यक्ष अनरुद सिंह, संतोष कुमार कुशवाहा, अभिषेक कुमार, पंकज सिंह, सुभाष सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में उत्साह और सकारात्मक माहौल देखने को मिला।


