सारण: कुरकुरे के नीचे छुपाकर ले जाई जा रही थी शराब, चालक के साथ कंटेनर जब्त
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जय प्रभा सेतु पर तैनात उत्पाद विभाग की टीम और मांझी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रविवार देर शाम शराब तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान कुरकुरे के पैकेटों के नीचे छुपाकर ले जाई जा रही भारी मात्रा में शराब से भरे एक कंटेनर को चालक समेत पकड़ लिया गया। इस कार्रवाई के बाद शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।
प्रशिक्षु डीएसपी सह मांझी थानाध्यक्ष देव आशीष हंस ने बताया कि जय प्रभा सेतु पर वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम को एक कंटेनर पर संदेह हुआ। संदेह की पुष्टि के लिए तत्काल मांझी थाना पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद संयुक्त रूप से कंटेनर को मांझी थाना लाया गया। थाना परिसर में की गई गहन जांच के दौरान कुरकुरे के पैकेटों के नीचे छुपाकर रखी गई शराब की बड़ी खेप बरामद हुई।
संयुक्त कार्रवाई में मिली इस सफलता के बाद यह स्पष्ट हुआ कि शराब तस्कर खाद्य सामग्री की आड़ में अवैध शराब की ढुलाई कर रहे थे, ताकि जांच से बचा जा सके। हालांकि सतर्कता और आपसी समन्वय के कारण तस्करी का यह प्रयास असफल रहा। पुलिस ने कंटेनर चालक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया।
बरामद शराब, कंटेनर और गिरफ्तार चालक को आगे की विधिक कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग की टीम अपने साथ छपरा लेकर रवाना हो गई। पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने कहा कि शराबबंदी कानून के तहत तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और इस तरह की संयुक्त कार्रवाई आगे भी की जाती रहेगी।
