सारण: BSNL एक्सचेंज में केबल चोरी का प्रयास, चोर बाइक छोड़कर फरार, मोबाइल नेटवर्क ठप
सारण (बिहार) संवाददाता तारकेश्वर प्रसाद: दाउदपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात चोरों ने बीएसएनएल एक्सचेंज को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये मूल्य के केबल काटकर चोरी करने का प्रयास किया। हालांकि ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ी चोरी होने से पहले ही चोर मौके से फरार हो गए। घटना के दौरान चोर अपनी एक बाइक घटनास्थल पर ही छोड़ गए, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब दो बजे बीएसएनएल टावर परिसर से कुछ संदिग्ध गतिविधियों की आहट ग्रामीणों को मिली। इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल डायल 112 और दाउदपुर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर चोरों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरा और घना कुहासा होने के कारण चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
बीएसएनएल में कार्यरत टीएसएम सोमनाथ यादव ने इस संबंध में दाउदपुर थाने में लिखित आवेदन देकर बताया कि जांच के दौरान यह सामने आया कि टावर पर ऊपर से नीचे तक करीब 400 मीटर बीएसएनएल के मोबाइल नेटवर्क के केबल को कई टुकड़ों में काट दिया गया है। केबल कटने के कारण क्षेत्र में 2G, 3G और 4G मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह बाधित हो गया, जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस मामले में दाउदपुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से एक संदिग्ध बाइक बरामद की है। बाइक के आधार पर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है और उन्होंने बीएसएनएल प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

