चार वर्षों से फरार शराब तस्करी के आरोपियों के घर पुलिस ने चस्पाया इश्तेहार, ढोल-नगाड़ों के साथ की गई कार्रवाई
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी थाना पुलिस ने शराब तस्करी सहित करीब डेढ़ दर्जन आपराधिक मामलों में बीते चार वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए शनिवार को इश्तेहार चस्पा किया। यह कार्रवाई ताजपुर फुलवरिया गांव निवासी कृष्णा यादव के पुत्र प्रेम यादव एवं गोलु यादव के घर पर की गई, जो लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे थे।
थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी देव आशीष हँस ने बताया कि प्रेम यादव और गोलु यादव शराब तस्करी समेत कई अन्य संगीन मामलों में वांछित हैं। न्यायालय के आदेश के आलोक में पुलिस टीम ढोल-नगाड़ों के साथ उनके गांव पहुंची और सार्वजनिक रूप से दोनों आरोपियों के घर पर इश्तेहार चस्पा किया गया, ताकि उन्हें शीघ्र आत्मसमर्पण के लिए विवश किया जा सके।
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी के बावजूद दोनों अभियुक्त गिरफ्त से बाहर हैं, इसलिए विधि-सम्मत प्रक्रिया के तहत यह कार्रवाई की गई है। यदि तय समय सीमा के भीतर अभियुक्त न्यायालय या पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं, तो आगे कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी।
इस कार्रवाई के बाद गांव में चर्चा का माहौल बना रहा। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि फरार अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा और कानून से बचने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

