सारण: बैंक से रुपये निकालकर लौट रही महिला से दो लाख की छिनतई, इलाके में हड़कंप
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाउदपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े हुई छिनतई की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लेजुआर गांव निवासी मीरा देवी दाउदपुर एसबीआई शाखा से दो लाख रुपये की निकासी कर बाइक से घर लौट रही थीं। इसी दौरान पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने बैंक से लगभग दो सौ गज की दूरी पर झपट्टा मारकर रुपये से भरा थैला छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
घटना इतनी तेजी से हुई कि पीड़िता कुछ समझ पाती, उससे पहले ही बदमाश भाग निकले। छिनतई के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और इसकी सूचना तत्काल दाउदपुर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ-साथ बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
दिनदहाड़े बैंक के पास हुई इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोग बैंक से रुपये की निकासी के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
वहीं दाऊदपुर थाना अध्यक्ष ने कहा है कि "मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। लोगों से अपील की जाती है कि यदि किसी भी बैंक से 50 हजार रुपए से अधिक की निकासी कर घर ले जा रहे है तो इसकी सूचना पुलिस पहले दें, ताकि उसी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके लिए सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक का भी आदेश प्राप्त है। आपके पैसे की सुरक्षा की गारंटी पुलिस लेगी। लोगों में इसके प्रति उदासीनता है। इस सुविधा का लाभ नहीं ले रहे है। "

