सिसवन थाना क्षेत्र में सड़क हादसा और मारपीट, तीन लोग घायल
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र में शनिवार को दो अलग-अलग घटनाओं में कुल तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पह ली घटना मुबारकपुर गांव के समीप सिसवन–सीवान स्टेट हाईवे पर हुई, जहां एक बाइक दुर्घटना में चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार निवासी मुस्तकीम राइन के पुत्र रेहान अली गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
दूसरी घटना सिसवन थाना क्षेत्र के गंगपुर गांव की है, जहां जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस घटना में संतोष सोनी की पत्नी निभा सोनी तथा रमाशंकर सोनी का पुत्र प्रकाश सोनी घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित पक्ष ने सिसवन थाने को सूचना दे दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। क्षेत्र में एक ही दिन में दो घटनाओं से लोगों में चर्चा का माहौल बना हुआ है।

