किसान रजिस्ट्री को लेकर विशेष कैंप आयोजित, 198 किसानों का ई-केवाईसी पूरा
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के बघौना पंचायत अंतर्गत नोनिया पट्टी स्थित पंचायत भवन में किसानों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से किसान रजिस्ट्री को लेकर एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के माध्यम से कुल 198 किसानों का ई-केवाईसी सफलतापूर्वक पूरा किया गया, जबकि 2 नए किसानों की किसान रजिस्ट्री की गई। बड़ी संख्या में किसानों की सहभागिता से यह कैंप काफी उपयोगी साबित हुआ।
कैंप में मौजूद कृषि विभाग के कर्मियों ने किसानों को बताया कि किसान रजिस्ट्री सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके माध्यम से किसानों को विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से पंचायत स्तर पर विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं, ताकि किसानों को प्रखंड या जिला कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।
इस दौरान कृषि समन्वयक अखिलेश कुमार, राजस्व कर्मचारी राजा कुमार सहित कृषि विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने किसानों को रजिस्ट्री से जुड़ी प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और इससे मिलने वाले लाभों की जानकारी विस्तार से दी। कैंप में आए किसानों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं, जिनका मौके पर ही समाधान किया गया।
कैंप में शामिल किसानों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर इस तरह के आयोजन से उन्हें काफी सहूलियत मिल रही है और समय व खर्च दोनों की बचत हो रही है। कृषि विभाग ने आगे भी इसी तरह के कैंप आयोजित करने की बात कही है, ताकि अधिक से अधिक किसानों को किसान रजिस्ट्री से जोड़ा जा सके।

