सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के मामले में साइबर थाना की त्वरित कार्रवाई, अभियुक्त गिरफ्तार
सारण (बिहार): सोशल मीडिया पर माननीय प्रधानमंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक, भड़काऊ एवं जातिसूचक टिप्पणी वाला वीडियो पोस्ट करने के मामले में साइबर थाना, सारण ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान यह मामला सामने आया, जिसमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट से ऐसा वीडियो प्रसारित किया गया था, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने और विधि-व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका उत्पन्न हो गई थी।
इस संबंध में साइबर थाना कांड संख्या 19/26 दर्ज कर विधिवत अनुसंधान प्रारंभ किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक, साइबर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचनाओं के आधार पर पुलिस टीम ने कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु में छापेमारी कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गजेंद्र कुमार गुलशन उर्फ गजेंद्र पांडे, पिता विनय कुमार पांडे, ग्राम सलखुआ, थाना अमनौर, जिला सारण के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा अभियुक्त से आवश्यक पूछताछ की जा रही है तथा मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सारण पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया का उपयोग जिम्मेदारी के साथ करें और किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक, भड़काऊ अथवा गैरकानूनी सामग्री पोस्ट या साझा करने से बचें। ऐसे मामलों में दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

