बाबा महेंद्रनाथ धाम में भगवान परशुराम जी की मूर्ति स्थापना को लेकर हुई अहम बैठक
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड स्थित बाबा महेंद्रनाथ धाम परिसर में भगवान परशुराम जी की भव्य मूर्ति स्थापना को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के साथ-साथ जिले के बाहर से भी ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए। सर्वसम्मति से भगवान परशुराम जी की मूर्ति स्थापना हेतु बाबा महेंद्रनाथ धाम प्रांगण को उपयुक्त स्थल के रूप में चयनित किया गया।
बैठक के दौरान उपस्थित वक्ताओं ने भगवान परशुराम जी की मूर्ति स्थापना को सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए समाज के सभी लोगों से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर मूर्ति स्थापना को लेकर आर्थिक, श्रम एवं अन्य संसाधनों के माध्यम से सहयोग करने का आह्वान किया गया, जिस पर उपस्थित लोगों ने सकारात्मक सहमति जताई।
बैठक में मंटू दुबे, जेपी पाण्डेय, योगेश पाण्डेय, प्रकाश तिवारी, सत्येंद्र तिवारी, सचिन पाण्डेय, शशि उपाध्याय, रंजीत उपाध्याय, विनीत तिवारी, छोटन उपाध्याय, विकास पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने भगवान परशुराम जी की मूर्ति स्थापना को सफल बनाने के लिए अपने-अपने स्तर से सहयोग करने का आश्वासन दिया।

