बसंत पंचमी पर प्रखंड में धूम, माँ शारदा की पूजा-अर्चना में उमड़ा जनसैलाब
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड में शुक्रवार को बसंत पंचमी का पर्व पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में माँ शारदा की पूजा-अर्चना को लेकर भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिला। गाँव-गाँव में माँ सरस्वती की प्रतिमाएँ स्थापित कर विधिवत पूजा की गई।
प्रखंड क्षेत्र के जई छपरा, ग्यासपुर, साईंपुर, कचनार, भगर, चैनपुर सहित कई स्थानों पर आकर्षक एवं भव्य पंडालों का निर्माण किया गया था। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच माँ शारदा की प्रतिमा की स्थापना की गई और श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर विद्या, बुद्धि और समृद्धि की कामना की।
बसंत पंचमी को लेकर विशेष रूप से छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला। विद्यार्थियों ने माँ सरस्वती की आराधना कर अपने उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं, कई घरों में भी पारंपरिक रूप से माँ शारदा की पूजा की गई, जहाँ परिवार के सभी सदस्य एकत्र होकर पर्व को उल्लासपूर्वक मनाते नजर आए।
इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को बसंत पंचमी की शुभकामनाएँ दीं और माँ शारदा के आशीर्वाद की कामना की। प्रखंड के विभिन्न गाँवों में हुए भव्य आयोजनों में स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी रही। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के साथ अपने क्षेत्र की खुशहाली, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।

