रील के जुनून में मर्यादा भूले मनचले, पुलिस ने सिखाया सबक
वायरल वीडियो पर नरसिंहपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई, मनचलों को सिखाया गया सबक
/// जगत दर्शन न्यूज
नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) संवाददाता राजकुमार दुबे: सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा और फब्तियां कसते हुए वीडियो वायरल होने के बाद नरसिंहपुर पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई कर दो मनचले युवकों को हिरासत में ले लिया। यह मामला शहर के नए बस स्टैंड क्षेत्र का है, जहां दो युवकों द्वारा कॉलेज और स्कूल जा रही छात्राओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद शहर में आक्रोश का माहौल बन गया।
वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा के निर्देश पर स्टेशन गंज थाना प्रभारी सौरभ पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की। दोनों युवकों को पकड़कर उनसे पूछताछ की गई और उन्हें कानून के दायरे में रहकर कड़ी सीख दी गई। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद आमजन में संतोष देखा गया और पुलिस विभाग की जमकर सराहना की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सोशल मीडिया पर अश्लीलता, अभद्र भाषा और महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें, वहीं युवाओं को भी रील और लाइक की दौड़ में मर्यादा और सामाजिक मूल्यों का पालन करने की सलाह दी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर में ऐसे मनचले तत्व कई स्थानों पर सक्रिय रहते हैं, जो छात्राओं को कमेंट और इशारों से परेशान करते हैं। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से ऐसे असामाजिक तत्वों को स्पष्ट संदेश गया है कि कानून हाथ में लेने या महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं इस प्रकार की गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

