अज्ञात व्यक्ति की संदिग्ध मौत, ठंड से मौत की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा शहर के भगवान बाजार थाना को आज शनिवार को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अंतर्गत दरोगा राय चौक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही भगवान बाजार थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया।
पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है, वहीं प्रथम दृष्टया उसकी मृत्यु ठंड लगने के कारण होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
भगवान बाजार थाना पुलिस द्वारा घटना से जुड़े सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है और आवश्यक अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने बताया कि फिलहाल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह सामान्य है। सारण पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि अत्यधिक ठंड के मद्देनजर सतर्क रहें और जरूरतमंद लोगों की सहायता करें।
