जमुई में आधी रात को बड़ा रेल हादसा, सीमेंट से लदी मालगाड़ी के 17 डिब्बे बेपटरी, पुल पर मचा हड़कंप
जमुई (बिहार): जिले में रेल यातायात को झकझोर देने वाला एक बड़ा हादसा देर रात करीब 12 बजे सामने आया, जब सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह घटना जसीडीह–झाझा रेलखंड पर टेलवा बाजार हॉल्ट के समीप बधुआ नदी पर बने पुल संख्या 676 के पास हुई। हादसे के वक्त मालगाड़ी जसीडीह से झाझा की ओर जा रही थी और पुल पार करते समय अचानक तेज झटका लगा, जिसके बाद ट्रेन के कई डिब्बे एक के बाद एक पटरी से उतरते चले गए।
प्रत्यक्ष जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में कुल 17 बोगियां बेपटरी हो गईं। इनमें से तीन बोगियां सीधे नदी में जा गिरीं, जबकि दो बोगियां पूरी तरह पलट गईं। शेष डिब्बे आपस में टकराते हुए एक-दूसरे पर चढ़ गए, जिससे घटनास्थल पर भयावह मंजर देखने को मिला। हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए और तुरंत रेलवे प्रशासन को सूचना दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, तकनीकी टीम और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में राहत की बात यह सामने आई कि यह एक मालगाड़ी थी, इसलिए किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि भारी मात्रा में सीमेंट से लदे डिब्बों के नदी में गिरने और पुल पर फंसने के कारण रेल संरचना को गंभीर नुकसान पहुंचा है।
हादसे के बाद जसीडीह–झाझा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। अप और डाउन दोनों लाइनों पर रेल सेवा ठप कर दी गई और कई ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया गया या उन्हें बीच रास्ते में रोका गया। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए सूचना तंत्र को सक्रिय किया और लगातार अपडेट जारी किए जा रहे हैं।
रेलवे प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक तौर पर तकनीकी खामी या ट्रैक से संबंधित समस्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल क्रेन और भारी मशीनों की मदद से बेपटरी डिब्बों को हटाने और ट्रैक बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है, ताकि जल्द से जल्द इस महत्वपूर्ण रेलखंड पर परिचालन सामान्य किया जा सके।

