सारण में ट्रैक से 9546 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
सारण (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान “नशा मुक्त सारण” के तहत सारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण एवं परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मकेर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी रैकेट को ध्वस्त कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है।
पुलिस द्वारा सफल आसूचना संकलन के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मकेर थाना क्षेत्र के रेवा घाट के पास नाकाबंदी की गई। इसी दौरान शराब से लदा एक दस चक्का ट्रक पकड़ा गया। ट्रक की विधिवत तलाशी के क्रम में कुल 9546.84 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राणा राम गोढ़ारा, पिता पाबु राम, निवासी शक्तिनगर, थाना गुडामालाणी टाकुबेरी, जिला बाड़मेर, राजस्थान के रूप में की गई है। इस मामले में मकेर थाना में मद्यनिषेध अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तस्कर से गहन पूछताछ की जा रही है तथा शराब तस्करी से जुड़े बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जांच की जा रही है। नेटवर्क से जुड़े अन्य सहयोगियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और भंडारण में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस कार्रवाई में मकेर थाना के थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल रहे। सारण पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशा मुक्ति के इस अभियान में सहयोग करें और अवैध शराब से संबंधित किसी भी सूचना को पुलिस तक पहुंचाएं।

