सारण: 15 ट्रैक्टर और 1 ट्रक जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार
सारण (बिहार): सारण जिले में अवैध बालू के परिवहन, भंडारण और कारोबार के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर 27 दिसंबर 2025 को जिलेभर में चलाए गए सघन विशेष अभियान के दौरान बालू तस्करों के नेटवर्क पर करारा प्रहार किया गया। इस अभियान में कुल 15 ट्रैक्टर और 1 ट्रक को जब्त किया गया, जबकि 3 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गरखा थाना क्षेत्र से 5 ट्रैक्टर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र से 5 ट्रैक्टर, नगर थाना क्षेत्र से 3 ट्रैक्टर, नगरा थाना क्षेत्र से 2 ट्रैक्टर तथा माँझी थाना क्षेत्र से 1 ट्रक को अवैध बालू परिवहन में संलिप्त पाए जाने पर पकड़ा गया। यह कार्रवाई अलग-अलग स्थानों पर एक साथ की गई, जिससे बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया।
जांच के क्रम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 1 और नगर थाना क्षेत्र में 3 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन करते पाए गए। इन वाहनों के विरुद्ध संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। नगर थाना पुलिस ने इसी दौरान 3 अभियुक्तों को अवैध बालू के साथ गिरफ्तार किया, जिनसे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि शेष पकड़े गए वाहनों की विस्तृत जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध विधि-सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी। सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन और बालू तस्करी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे तत्वों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।
सारण पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे अवैध बालू खनन या परिवहन की सूचना नजदीकी थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

