कड़ाके की ठंड में मानवता की मिसाल बनी टीम रैना, जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण
सारण (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र रस्तोगी: सारण जिला सहित पूरे बिहार में शीतलहर और भीषण ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे कठिन समय में छपरा शहर के बेसहारा, गरीब और खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए टीम रैना ने एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए सराहनीय पहल की है। नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर टीम रैना द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण कर उन्हें ठंड से राहत पहुंचाई गई।
इस मानवीय सेवा अभियान के तहत सड़क किनारे, फुटपाथों और खुले स्थानों पर ठिठुरते लोगों तक पहुंचकर कंबल वितरित किए गए। ठंड से जूझ रहे असहाय लोगों को जब कंबल मिला तो उनके चेहरों पर राहत और संतोष साफ झलकता नजर आया। मानवता को अपना धर्म मानने वाली टीम रैना का यह सेवा कार्य लगातार पाँचवें वर्ष भी पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ जारी है, जो समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत बनता जा रहा है।
पत्रकार पीयूष रैना ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने में आदित्य सिंह, रोहित, डैविड, अनुभव, अनुराग, विशाल और सूरज का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी सहयोगियों ने स्वयं जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर कंबल वितरण किया और यह सुनिश्चित किया कि सहायता अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुंचे। वहीं शिक्षक सह सामाजिक कार्यकर्ता कुमार मृणाभ ने भी सेवा भाव से सहभागिता निभाते हुए इस अभियान को मजबूती प्रदान की। इसके अलावा कई अन्य समाजसेवी और स्वयंसेवकों ने भी इस मानवीय कार्य में सहयोग किया।
टीम रैना से जुड़े सदस्यों ने कहा कि मानव सेवा ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है और समाज के कमजोर वर्गों को राहत पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी टीम रैना इसी तरह के सामाजिक और मानवीय कार्यों को निरंतर जारी रखेगी, ताकि जरूरतमंदों को समय पर सहायता मिलती रहे।

