बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के लिए तीन सदस्यीय बाल वैज्ञानिक की टीम पटना के लिए रवाना
स्कूली बच्चों में शोध को बढ़ावा देना इसका मुख्य उद्देश्य: जिला समन्वयक
सारण (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र रस्तोगी: बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम- 2025 का राज्य स्तरीय आयोजन दिनांक 30 एवं 31 दिसंबर 2025 को पटना के पश्चिमी गांधी मैदान स्थित श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में आयोजित इस प्रतियोगिता में सारण की तीन सदस्यीय चयनित टीम मंगलवार को पटना के लिए रवाना हो गई। टीम में बिशेश्वर सेमिनरी के आशीष कुमार, नरहरपुर गांव स्थित राजकीय उच्च विद्यालय की प्रियंका कुमारी और जलालपुर के देवरिया गांव स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा तान्या कुमारी शामिल है। टीम के साथ एस्कॉर्ट शिक्षक के रूप में नरहरपुर स्थित उक्त विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका प्रियंका कुमारी भी रवाना हुई है। इस अवसर पर एकेडमिक समन्वयक पंकज कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, मयंक कुमार, प्रो नवीन कुमार ओझा, सुरेश प्रसाद सिंह, डॉ विकास कुमार सिंह, कामिनी श्रीवास्तव, अभिलाषा कुमारी और प्रभू जी मौजूद रहे। उक्त सभी ने प्रमंडल के तीनों प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी काफी प्रतिभावान हैं। सारण सहित राज्य का मान और सम्मान बढ़ाएंगे।
साइंस फॉर सोसाइटी के जिला समन्वयक यशपाल कुमार सिंह ने बताया कि विगत 06 दिसंबर 2025 को छपरा शहर स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सारण से कुल 6 बच्चों का चयन किया गया था। प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता 14 एवं 15 दिसंबर को गोपालगंज जिले में आयोजित हुई थी। जिनमें से कुल तीन बाल वैज्ञानिकों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया था। जिसमें बिशेश्वर सेमिनरी के छात्र आशीष कुमार स्टडी ऑफ़ सम वीड्स फाउंड इन डिफरेंट फील्ड का सारण डिस्टिक एंड देयर अल्टरनेटिव लाइफ, मढ़ौरा के नरहरपुर स्थित राजकीय उच्च विद्यालय की शिक्षिका प्रियंका कुमारी बायो चार्ट्स कॉन्ट्रिब्यूशन टू प्रीवेंटिंग सॉइल एरोजन एंड इंप्रूविंग सॉइल क्वालिटी जबकि देवरिया स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा तान्या कुमारी इंप्रूवमेंट ऑफ क्वालिटी एंड क्वांटिटी ऑफ़ क्रॉप प्रोडक्शन विषय के लिए चयनित किया गया है। स्कूली बच्चों में शोध को बढ़ावा देने के उद्देश्य से साइंस फॉर सोसाइटी और राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना द्वारा बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

