रसुलपुर थाना की त्वरित कार्रवाई, 20 मिनट में गुमशुदा व्यक्ति को सकुशल किया बरामद
छपरा, 29 दिसंबर 2025
सारण पुलिस की तत्परता और तकनीकी दक्षता एक बार फिर सामने आई है। रसुलपुर थाना क्षेत्र में गुमशुदा व्यक्ति की सूचना मिलते ही पुलिस ने महज 20 मिनट के भीतर उसे सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। यह त्वरित कार्रवाई वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में की गई, जिसकी क्षेत्र में सराहना हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 29 दिसंबर 2025 को रसुलपुर थाना को श्री गनी सिंह, पिता हरेराम सिंह द्वारा एक आवेदन दिया गया, जिसमें उन्होंने अपने भाई हानी सिंह के संध्या लगभग 7 बजे से लापता होने की सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वादी ने दूरभाष पर भी एसएसपी सारण को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही एसएसपी ने तत्काल रसुलपुर थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए।
आवेदन प्राप्त होते ही रसुलपुर थानाध्यक्ष ने बिना विलंब किए तकनीकी सहायता का सहारा लिया और गुमशुदा व्यक्ति के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रैक कराई। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम ने मात्र 20 मिनट के भीतर हानी सिंह को सकुशल बरामद कर लिया। आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें सुरक्षित रूप से उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
इस कार्रवाई में रसुलपुर थाना के थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मी शामिल रहे। सारण पुलिस ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया है कि आमजन की सुरक्षा और सहायता के लिए पुलिस सदैव तत्पर है तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है।

