टाइनी टाट्स प्ले स्कूल का वार्षिक समारोह धूमधाम से संपन्न, नन्हे बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा मन
सिवान (बिहार): मैरवा के नई बाजार स्थित टाइनी टाट्स प्ले स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन पूरे हर्षोल्लास और सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों के बीच भव्य रूप से संपन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ अरविंद पाठक, विनय प्रताप शाही, अभिषेक सिंह, श्रीकांत सिंह, शुभम पाठक, रिज़वानुर रहमान, निरमा कुमारी एवं प्रीति सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जहां अभिभावकों और अतिथियों की उपस्थिति से माहौल उत्सवमय बना रहा।
वार्षिक समारोह में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत “ओल्ड एज ड्रामा” और “मोबाइल फोन थीम” आधारित नाटक में आधुनिक जीवन में मोबाइल के बढ़ते दुष्परिणामों को बेहद प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने सामाजिक संदेश देते हुए यह दिखाया कि तकनीक का संतुलित उपयोग कितना आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विभिन्न राज्यों के परिधानों में मंच पर उतरकर “अनेकता में एकता” का सुंदर संदेश प्रस्तुत किया। इसके साथ ही गणपति वंदना, बिहार का लोक नृत्य झिझिया तथा जाट-जतिन जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। बच्चों के थिरकते कदम, भाव-भंगिमाएं और अभिनय कला देखकर अभिभावक भावविभोर हो उठे और अपने बच्चों की प्रतिभा पर गर्व महसूस करते नजर आए।
विद्यालय की प्राचार्य प्रीति सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम अपने नन्हे कदमों की उपलब्धियों का उत्सव मना रहे हैं। हमारे नन्हे सितारों ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और रचनात्मकता से यह सिद्ध कर दिया है कि आने वाला भविष्य उज्ज्वल है। उन्होंने अभिभावकों का आभार जताते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में विद्यालय और परिवार की संयुक्त भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।


