छपरा–वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस एलएचबी रेक से अपग्रेड, यात्रियों को मिलेगा सुरक्षित और आरामदायक सफर
सारण (बिहार): यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और आरामदायक यात्रा को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल द्वारा निरंतर सेवाओं में सुधार किया जा रहा है। इसी क्रम में गाड़ी संख्या 15111/15112 छपरा–वाराणसी सिटी–छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस को 28 दिसंबर 2025 से पारंपरिक आईसीएफ (ICF) कोच के स्थान पर आधुनिक एलएचबी (LHB) रेक से संचालित किया जा रहा है। यह बदलाव यात्रियों के लिए सुरक्षित, सुविधाजनक और बेहतर यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
एलएचबी कोच आधुनिक तकनीक से निर्मित हैं, जो पारंपरिक कोचों की तुलना में अधिक सुरक्षित, आरामदायक, टिकाऊ और तेज गति से चलने में सक्षम हैं। इनमें बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम, कम कंपन, अग्निरोधक संरचना तथा आधुनिक यात्री सुविधाएँ उपलब्ध हैं, जिससे सफर के दौरान सुरक्षा के साथ-साथ आराम भी बढ़ा है। रेलवे प्रशासन के अनुसार, एलएचबी रेक के उपयोग से दुर्घटनाओं की संभावना कम होती है और कोचों की स्थिरता अधिक रहती है।
इस अपग्रेडेशन के साथ ही ट्रेन में कोचों की संख्या भी 12 से बढ़ाकर 17 कर दी गई है। नई रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 कोच, साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 06 कोच, वातानुकूलित कुर्सीयान का 01 कोच, जनरेटर सह लगेज यान का 01 कोच तथा एलएसएलआरडी का 01 कोच शामिल है। इससे यात्रियों की बैठने की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और अधिक संख्या में यात्रियों को यात्रा का लाभ मिल सकेगा।
एलएचबी रेक से परिचालन शुरू होने के बाद ट्रेन में ऑनबोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस (OBHS) की सुविधा भी लागू की गई है, जिससे यात्रा के दौरान कोचों में उच्च स्तर की सफाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा एसी रखरखाव के लिए एसी मैकेनिक की भी तैनाती की गई है, ताकि वातानुकूलित कोचों में किसी प्रकार की असुविधा न हो। रेलवे प्रशासन का कहना है कि इन सुविधाओं से यात्रियों का यात्रा अनुभव और अधिक सुखद होगा।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस नई व्यवस्था का लाभ उठाएं और यात्रा के दौरान रेलवे नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित एवं सुगम यात्रा सुनिश्चित करें।

