डाडा मंडी में सांड पर धारदार हथियार से हमला, कामधेनु गौसेवा की तत्परता से बची जान
डाडा मंडी (उत्तराखंड): उत्तराखंड के डाडा मंडी क्षेत्र में सोमवार को एक सांड पर अज्ञात लोगों द्वारा धारदार हथियार से हमला किए जाने की गंभीर घटना सामने आई। घटना की जानकारी मिलते ही डाडा मंडी गेंदमेला समिति के पदाधिकारियों ने तत्काल कामधेनु गौसेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र बड़थ्वाल से संपर्क किया, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सांड का प्राथमिक उपचार शुरू कराया गया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई कि सांड के पिछले दोनों पैरों पर हथियार से वार किया गया है, जिसमें एक पैर की हड्डी टूट गई है, जबकि दूसरे पैर में करीब एक इंच गहरा और लंबा घाव होने के कारण अत्यधिक रक्तस्राव हुआ।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मेला समिति के पदाधिकारियों द्वारा जेसीबी से ग्राउंड प्लेन कराया गया और पिकअप वाहन की सहायता से घायल सांड को सुरक्षित रूप से कोटद्वार नगर निगम स्थित गौशाला भेजा गया, जहां उसका आगे का उपचार किया जा रहा है। समय पर उपचार मिलने से सांड की जान बच सकी, जिसे लेकर स्थानीय लोगों और पशु प्रेमियों ने राहत की सांस ली।
इस मानवीय प्रयास में डाडा मंडी गेंदमेला समिति के उपाध्यक्ष मुकेश बड़थ्वाल, सचिव किशन सिंह चौधरी, कोषाध्यक्ष हरेंद्र रावत सहित नरेश देवरानी, अर्जुन सिंह, चेतन जोशी और मुकेश कुकरेती का सक्रिय सहयोग रहा। सभी ने एकजुट होकर घायल सांड की मदद की, जो पशु कल्याण के प्रति सामाजिक संवेदनशीलता का उदाहरण माना जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने इस घटना पर चिंता जताते हुए प्रशासन से मांग की है कि पशुओं पर हो रहे ऐसे हमलों की गंभीरता से जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की अमानवीय घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

