ताजपुर में अव्यवस्थित वाहन पार्किंग और ठेला-खोमचा बना जाम की बड़ी वजह, ग्रामीणों का पैदल चलना भी हुआ मुश्किल
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के माँझी प्रखंड अंतर्गत ताजपुर पुरानी बाजार में और चौक पर इन दिनों यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई नजर आ रही है। इन दिनों सवारी गाड़ियों, टोटो, टैक्सी और बसों के बेढंगे तरीके से रुकने और खड़े किए जाने के कारण दिन भर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। अनियंत्रित वाहन खड़े होने से न केवल आवागमन बाधित हो रहा है, बल्कि दुर्घटना की आशंका भी लगातार बनी हुई है, जिससे आम लोगों में भय का माहौल है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि चौक पर स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि कई बार पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। विशेषकर सुबह और शाम के समय जब सवारियों की आवाजाही अधिक होती है, तब पूरा इलाका अव्यवस्था का शिकार हो जाता है। जाम में फंसे वाहन अक्सर आपस में उलझ जाते हैं, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो जाती है।
समस्या उस समय और बढ़ जाती है जब फुटपाथ पर सब्जी, फल चाट, पकौड़ी और अन्य खाद्य सामग्री के ठेले लग जाते हैं। इसके साथ ही आसपास की दुकानों के सामने ग्राहकों की बाइक बेतरतीब तरीके से खड़ी कर दी जाती है, जिससे सड़क और फुटपाथ दोनों ही संकरे हो जाते हैं। परिणामस्वरूप दिन भर ताजपुर चौक पर आम जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आता है।
ग्रामीणों और राहगीरों ने प्रशासन से इस गंभीर समस्या को संज्ञान में लेने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते अवैध पार्किंग, ठेला-खोमचा और अनियंत्रित वाहनों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। स्थानीय लोगों ने चौक पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने, निर्धारित पार्किंग की व्यवस्था कराने और अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
