1 जनवरी को नि:शुल्क दिव्यांगता मूल्यांकन व समाधान शिविर का आयोजन, मिलेगा विशेषज्ञों का मार्गदर्शन
गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश): दिव्यांग बच्चों और युवाओं के बेहतर उपचार, मूल्यांकन और पुनर्वास के उद्देश्य से नि:शुल्क दिव्यांगता मूल्यांकन एवं समाधान शिविर का आयोजन 1 जनवरी 2026 को किया जा रहा है। यह शिविर इंस्टीट्यूट ऑफ रिहैबिलिटेशन, दिव्य सदन, 28 बी, रामनगर कॉलोनी, 5 नंबर भट्टा रोड, अवर, राजनगर एक्सटेंशन के पास, गाजियाबाद में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा।
इस शिविर में बधिरता, मंदबुद्धि, ऑटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी, स्लो लर्नर, सुनने-बोलने, लिखने-पढ़ने में कठिनाई जैसी समस्याओं से ग्रसित बच्चों एवं युवाओं का नि:शुल्क मूल्यांकन किया जाएगा। इसके साथ ही कमर दर्द, लकवा जैसी शारीरिक समस्याओं से पीड़ित मरीजों की भी जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। विशेषज्ञों द्वारा बी.पी. जांच भी की जाएगी, जिससे सामान्य स्वास्थ्य स्थिति का आकलन संभव हो सकेगा।
शिविर की खास बात यह है कि यहां स्पीच थेरेपिस्ट, फिजियो थेरेपिस्ट, साइकोलॉजिस्ट, विशेष शिक्षक, श्रवण विशेषज्ञ और ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट जैसी विभिन्न विधाओं के अनुभवी विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। ये विशेषज्ञ न केवल समस्या का आकलन करेंगे, बल्कि परामर्श और समाधान के साथ आगे की उपचार प्रक्रिया के बारे में भी मार्गदर्शन देंगे, ताकि पीड़ित बच्चों और उनके परिजनों को सही दिशा मिल सके।
आयोजकों के अनुसार, यह शिविर समाज के उन वर्गों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो आर्थिक या अन्य कारणों से समय पर विशेषज्ञ सेवाएं नहीं ले पाते। अधिक जानकारी एवं पंजीकरण के लिए 9213175258, 9811291150 पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं, समन्वयक श्री रामशंकर से 9990411281 पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

