मांझी में नूतन वर्ष पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, जय प्रभा सेतु पर चला सघन वाहन जांच अभियान
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले में नूतन वर्ष के अवसर पर कानून-व्यवस्था और जनसुरक्षा को लेकर जिला समाहर्ता के आदेश के अनुपालन में प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। इसी क्रम में अंचलाधिकारी सौरव अभिषेक ने बताया कि नए साल के दौरान युवक-युवतियों की भीड़ को नियंत्रित रखने तथा रेल पुल की ओर लोगों के जाने पर रोक लगाने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे अनुशासन बनाए रखते हुए सुरक्षित और खुशनुमा माहौल में पिकनिक एवं नववर्ष का आनंद लें।
इसी क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र दास के साथ अंचलाधिकारी सौरव अभिषेक ने जय प्रभा सेतु पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहनों तक की गहन जांच की गई, जिससे अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे। पदाधिकारी द्वय ने स्पष्ट किया कि यह जांच प्रक्रिया आगे भी लगातार जारी रहेगी।
अधिकारियों ने मौके पर मौजूद उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक वाहन की गंभीरता से जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि शराबबंदी कानून सहित अन्य नियमों का सख्ती से पालन कराया जा सके। प्रशासन का उद्देश्य स्पष्ट है कि नए साल के जश्न के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो और आमजन स्वयं को सुरक्षित महसूस करें।
इस सघन जांच अभियान के दौरान दर्जनों पुलिस कर्मी मौके पर तैनात रहे। उनकी मौजूदगी से लोगों में प्रशासनिक सख्ती का संदेश गया और क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बना रहा। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से कानून-व्यवस्था मजबूत होती है और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है।

