एसटीएफ और पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 हजार का ईनामी अपराधी मो. इश्तीयाक सहयोगी नजमुल खातून के साथ गिरफ्तार, भारी मात्रा में सोना-चांदी व हथियार बरामद
पूर्णिया (बिहार): बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स और पूर्णिया जिला पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 25 हजार के ईनामी कुख्यात अपराधी मो. इश्तीयाक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। एसटीएफ की विशेष टीम और पूर्णिया पुलिस ने 04/05 दिसंबर 2025 की रात सदर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर मो. इश्तीयाक को दबोचा। उसके पास से एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान मो. इश्तीयाक की निशानदेही पर पुलिस ने उसकी सहयोगी नजमुल खातून को भी सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उसके पास से लूट के आभूषण, चोरी का टैब और 20 मोबाइल फोन मिले, जिससे इस गैंग के लूट और चोरी की श्रृंखला में शामिल होने की पुष्टि हुई।
बरामद सामान में 60.36 ग्राम सोने के आभूषण, 907.80 ग्राम चांदी के आभूषण, चोरी का टैब और 20 मोबाइल फोन शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार मो. इश्तीयाक पर सदर थाना, पूर्णिया में लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के कुल 09 मामले पहले से दर्ज थे, जिसके कारण वह लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।
पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से लूट और चोरी की कई घटनाओं के खुलासे की उम्मीद है। बिहार पुलिस ने कार्रवाई को बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
पूर्णिया पुलिस कार्रवाई, बिहार एसटीएफ गिरफ्तारी, 25 हजार इनामी अपराधी, मो. इश्तीयाक गिरफ्तार, नजमुल खातून गिरफ्तार, पूर्णिया क्राइम न्यूज़, अवैध हथियार बरामद, लूट के आभूषण बरामद
#BiharPolice #PurneaPolice #STF #CrimeNews #BiharNews #BigArrest #Purnea #LawAndOrder #HainTaiyaarHum

