एसटीएफ की बड़ी सफलता: रंगदारी मामले में छोटू राणा गैंग के दो सक्रिय सदस्य पटना से गिरफ्तार
पटना/मोतिहारी (बिहार): बिहार पुलिस अपराधियों के विरुद्ध निरंतर अभियान चला रही है और इसी क्रम में बिहार एसटीएफ ने एक बड़े रंगदारी प्रकरण का खुलासा करते हुए छोटू राणा गैंग के दो सक्रिय सदस्यों राहुल तिवारी और मनीष तिवारी को पटना के बोरिंग रोड क्षेत्र से गिरफ्तार किया। इन दोनों पर मोतिहारी में 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप है, जिसके बाद एसटीएफ लगातार इनकी तलाश कर रही थी।
एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 1 लाख रुपये नकद और 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनका उपयोग रंगदारी मांगने और गैंग की गतिविधियों को संचालित करने में किया जाता था। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी छोटू राणा गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और काफी समय से क्षेत्र में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे थे।
इन अपराधियों के विरुद्ध मोतिहारी जिले के अरेराज थाना एवं मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना में रंगदारी से संबंधित दो-दो कांड पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से रंगदारी और आपराधिक नेटवर्क पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा।
बिहार पुलिस का कहना है कि अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है और ऐसे तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। एसटीएफ एवं जिला पुलिस की संयुक्त टीमों के अभियान से हाल के दिनों में कई संगठित आपराधिक गिरोह कमजोर हुए हैं।
: बिहार एसटीएफ कार्रवाई, छोटू राणा गैंग गिरफ्तार, पटना बोरिंग रोड गिरफ्तारी, मोतिहारी रंगदारी केस, मनीष तिवारी गिरफ्तार, राहुल तिवारी गिरफ्तार, बिहार क्राइम न्यूज़
#BiharPolice #STF #Motihari #Patna #CrimeNews #ExtortionCase #HainTaiyaarHum #BiharNews

