डॉ. राजेंद्र प्रसाद जयंती पर जिला स्कूल छपरा में एसएसपी सारण ने की श्रद्धांजलि, छात्रों को दिए प्रेरणादायी संदेश
सारण (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक सारण, डॉ. कुमार आशीष ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती अवसर पर जिला स्कूल, छपरा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत एसएसपी द्वारा डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई, जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट, शिक्षक और विद्यालय प्रबंधन के सदस्य उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में एसएसपी डॉ. आशीष ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के सरल जीवन, आदर्शों एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान का उल्लेख करते हुए छात्रों को उनके जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थी ही भविष्य के भारत के निर्माता हैं, इसलिए अनुशासन, समर्पण और सेवा-भाव को जीवन में शामिल करना आवश्यक है। साथ ही, पुलिस महानिदेशक के निर्देशों के आलोक में उन्होंने छात्रों से बेहतर समाज निर्माण में अपनी जागरूक भूमिका निभाने की अपील करते हुए सामाजिक सद्भाव और आपसी सहयोग को जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया।
इस दौरान उपस्थित छात्रों ने राष्ट्रहित व समाजहित में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रबंधन द्वारा किया गया, और पूरे परिसर में जयंती समारोह का माहौल उत्साहपूर्ण एवं प्रेरणादायी रहा।
#SaranPolice #BiharPolice #BiharHomeDept #SSPSaran #DrRajendraPrasadJayanti

