पटना में एसटीएफ और रेल पुलिस की संयुक्त सफलता: दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 15 लाख की मादक पदार्थ बरामद
पटना (बिहार): बिहार पुलिस की मादक पदार्थ के विरुद्ध चल रही विशेष कार्रवाई के तहत 2 दिसंबर 2025 को बड़ी सफलता हासिल हुई है। बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने पटना रेल पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में वैशाली जिले के कुख्यात स्मैक तस्कर रामसागर राय और गुड़िया देवी को पाटलिपुत्रा रेल थाना परिसर से गिरफ्तार किया। दोनों को प्रतिबंधित मादक पदार्थ स्मैक के साथ पकड़ा गया, जिसके बाद पाटलिपुत्रा रेल थाना में कुल चार नामजद आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों आरोपी लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय थे और इनके नेटवर्क में बिहार तथा असम के तस्करों की भी संलिप्तता है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 67.25 ग्राम स्मैक बरामद किया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपये है। इसके अतिरिक्त 2500 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और दो आधार कार्ड भी जब्त किए गए। एसटीएफ और रेल पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई ने तस्करी के एक सक्रिय नेटवर्क को कमजोर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
#BiharPolice #HainTaiyaarHum #BiharHomeDept #STF #RailPolice #AntiDrugAction #PatnaPolice

