सारण खनुआ नाला और स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज परियोजना: डीएम ने दिए अतिक्रमण हटाने और निर्माण कार्य तेज करने के निर्देश
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने 3 दिसंबर 2025 को परियोजना निदेशक बुडको एवं उनकी टीम के साथ खनुआ नाला निर्माण और मुख्यमंत्री सात निश्चय पार्ट-2 के तहत स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज परियोजना की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। बैठक में शेरपुर स्थित एसटीपी से निकलने वाले स्वच्छ जल को नदी में प्रवाहित करने के लिए आसपास की अतिक्रमित नहर को तत्काल खाली कराने का निर्देश दिया गया। इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर और अंचलाधिकारी सदर को कार्रवाई करने को कहा गया ताकि साफ पानी के माध्यम से किसानों को सिंचाई का सीधा लाभ मिल सके। साथ ही सारण नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि नहर निरीक्षण कर एसटीपी के पानी को नहर में प्रवाहित करने की ठोस कार्य योजना तैयार की जाए।
डीएम ने खनुआ नाला निर्माण को हर हाल में 15 जनवरी 2026 तक पूर्ण करने का आदेश दिया और इसके लिए पुरानी गुरहट्टी तथा साहेबगंज सब्जी मंडी के पास शेष अतिक्रमणों को तुरंत हटाने का निर्देश नगर आयुक्त छपरा नगर निगम और एसडीओ सदर को दिया। करीमचक के पास नाला निर्माण कार्य को भी प्रशासनिक सहयोग से दिसंबर के अंत तक पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही नगरपालिका चौक से थाना चौक तक नाला निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व यातायात प्रबंधन की वैकल्पिक योजना तत्काल तैयार करने को कहा गया ताकि निर्माण और यातायात दोनों प्रभावित न हों।
बैठक में साढ़ा ढाला ओवरब्रिज से मौना चौक तक खनुआ नाला की ऊंचाई के समानांतर सड़क निर्माण का निर्देश दिया गया, जिससे पथ की अधिकतम चौड़ाई सुनिश्चित की जा सके। स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज परियोजना के तहत अगस्त 2026 तक सभी कार्य पूर्ण करने के लिए विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत करने और हर 15 दिन पर प्रगति समीक्षा करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही प्रभुनाथ नगर स्थित कदम चौक से अतिथि विहार टांडी ग्राम तक सड़क निर्माण की संभाव्यता रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश ग्रामीण कार्य प्रमंडल-1 के कार्यपालक अभियंता को दिया गया, ताकि फोरलेन बाइपास से प्रभुनाथ नगर होते हुए एक वैकल्पिक मार्ग विकसित किया जा सके।
#nagarnigamchapra #stormwatermanagement #BUIDCo #Chapra #Saran
#UrbanDevelopment #Bihar #InfrastructureDevelopment

