सारण: दाहा नदी में डूबने से पांच वर्षीय बालक की मौत, नहीं मिला शव, परिजनों में कोहराम
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी थाना क्षेत्र के रनपट्टी गांव के समीप दाहा नदी में डूबने से एक पांच वर्षीय बालक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रनपट्टी गांव निवासी साहेब महतो का पांच वर्षीय पुत्र अपनी बहन के साथ खेल रहा था। खेल-खेल में वह दाहा नदी के किनारे पहुंच गया और पैर फिसलने से पानी में गिरकर डूब गया।
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन समाचार भेजे जाने तक बालक का शव बरामद नहीं किया जा सका था। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। स्थानीय लोग और गोताखोर टीम तलाश जारी रखे हुए हैं।
#Manjhi #DahaNadi #SaranNews #ChildDrowning #BiharNews #LocalUpdate

