प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सिसवन रेफरल अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत सिसवन रेफरल अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 50 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की विस्तृत जांच की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को समय पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराकर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है।
जांच के दौरान चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड, रक्त परीक्षण सहित अन्य आवश्यक चिकित्सीय परीक्षण किए गए। इसके साथ ही महिलाओं की स्वास्थ्य स्थिति का आकलन कर उन्हें आवश्यक परामर्श और उपचार भी दिया गया, ताकि किसी भी संभावित जोखिम की पहचान समय रहते की जा सके।
अभियान के दौरान उपस्थित स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने गर्भवती महिलाओं को संतुलित एवं पौष्टिक आहार लेने, नियमित व्यायाम करने तथा प्रसव पूर्व आवश्यक सावधानियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। महिलाओं को यह भी बताया गया कि नियमित जांच से गर्भावस्था के दौरान होने वाली जटिलताओं से कैसे बचा जा सकता है।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी पहल है, जिसके तहत देशभर में गर्भवती महिलाओं को निशुल्क जांच, उपचार एवं परामर्श की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस अभियान का लक्ष्य सुरक्षित गर्भावस्था और स्वस्थ प्रसव सुनिश्चित कर माताओं एवं नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है।
