शराब पीने के आरोप में पांच गिरफ्तार
सिवान (बिहार): सिवान जिले में मद्यनिषेध कानून के तहत पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। इसी क्रम में सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बखरी गांव में छापामारी कर शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरि लाल यादव और दीपू कुमार यादव के रूप में की गई है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया है। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि क्षेत्र में शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराया जा रहा है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वहीं, चैनपुर थाना पुलिस ने भी अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एकमा थाना क्षेत्र के शोभन छपरा निवासी रमेश राम और बबलू राम तथा रसूलपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी सोनू कुमार राम शामिल हैं। चैनपुर थाना अध्यक्ष विजय रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है और मद्यनिषेध कानून के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि जिले में शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही आम लोगों से भी अपील की जा रही है कि वे कानून का पालन करें और किसी भी तरह की अवैध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।

