सिसवन में समाजसेवी मुरारी पांडेय द्वारा गरीबों के बीच कंबल वितरण, बढ़ती ठंड में मिला सहारा
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र में अचानक बढ़ी ठंड ने गरीब और असहाय परिवारों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। ऐसे समय में चैनपुर बाजार में समाजसेवी मुरारी पांडेय आगे आए और बुधवार की शाम सैकड़ों असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण कर मानवीय सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया।
कंबल वितरण के दौरान समाजसेवी मुरारी पांडेय ने कहा कि गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद करना उनके जीवन का संकल्प है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में कई लोग पर्याप्त गर्म कपड़ों के अभाव में कठिनाइयों का सामना करते हैं। ऐसे लोगों को राहत पहुंचाना उनका नैतिक दायित्व है।
उन्होंने बताया कि उन्होंने यह निश्चय किया है कि जितना संभव होगा, वे जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने का प्रयास करेंगे। इसी उद्देश्य से वे सार्वजनिक स्थानों पर घूम-घूमकर असहायों के बीच गर्म कपड़े और कंबल वितरित कर रहे हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से पीड़ित न हो।
सामाजिक सरोकार से जुड़ी इस पहल की क्षेत्र में व्यापक सराहना हो रही है, और लोग समाजसेवी की इस मानवीय सेवा भावना की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा कर रहे हैं।

