सिसवन पुलिस की कार्रवाई: दो वारंटी गिरफ्तार, 414 लीटर देसी शराब जब्त
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सिसवन थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। पहले मामले में पुलिस ने पूर्व दर्ज मामलों में फरार चल रहे दो वारंटी अमित यादव और रंजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया। दोनों सोनबरसा गांव के निवासी बताए जाते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ पूर्व में मामला दर्ज था और लंबे समय से फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी।
दूसरे मामले में पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर ग्यासपुर में छापेमारी कर 414 लीटर देसी शराब बरामद की। मौके से एक टाटा मैजिक गाड़ी भी जब्त की गई, हालांकि गाड़ी का चालक और शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि सरयू नदी के रास्ते अवैध शराब की आपूर्ति की सूचना मिल रही थी। इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की, जहां कारोबारी शराब और वाहन छोड़कर मौके से भाग निकले। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

