गुप्त सूचना पर सिसवन पुलिस की कार्रवाई, पूर्व मामले के फरार वारंटी की गिरफ्तारी
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई त्वरित छापेमारी में पूर्व के मामले में फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सिसवन गांव निवासी दीपक शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार वह लंबे समय से न्यायालय के समक्ष पेश नहीं हो रहा था और फरार घोषित था।
सूचना मिलने पर सिसवन थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की और दीपक शर्मा को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सिवान न्यायालय भेज दिया गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान निरंतर जारी रहेगा और ऐसे मामलों में शिथिलता नहीं बरती जाएगी।

