झोपड़ी में लगी आग, दो बकरियों सहित लाखों की संपत्ति खाक!
सिवान (बिहार): सिवान जिले के सिसवन प्रखंड अंतर्गत चैनपुर थाना क्षेत्र की रामगढ़ पंचायत के नगई गांव में रविवार देर रात एक दर्दनाक अग्निकांड हो गया। गांव में स्थित एक झोपड़ी में अचानक आग लगने से उसमें बंधी दो बकरियों की जलकर मौत हो गई, जबकि झोपड़ी में रखा सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। इस घटना से पीड़ित परिवार पर भारी आर्थिक संकट आ गया है।
अग्निकांड में प्रभावित जय राम महतो की पत्नी संतुलवा देवी ने बताया कि आग अचानक लगी और देखते ही देखते पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। परिवार के सदस्य और आसपास के ग्रामीण जब तक आग बुझाने के प्रयास में जुटे, तब तक झोपड़ी में रखा अनाज, कपड़े, बिस्तर सहित अन्य जरूरी सामान पूरी तरह जल चुका था। आग इतनी तेज थी कि ग्रामीणों की कोशिशें नाकाम रहीं।
घटना के बाद पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था। आग लगने के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है, हालांकि स्थानीय स्तर पर इसकी जांच की मांग उठने लगी है।
इस अग्निकांड से पीड़ित परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। घर के सामान और पशुधन के नष्ट होने से परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता और मुआवजा देने की मांग की है, ताकि परिवार फिर से सामान्य जीवन की ओर लौट सके।

