सिसवन प्रखंड में एमओ के नहीं बैठने से ग्रामीण परेशान, राशन कार्ड कार्य ठप; बीडीओ से की शिकायत
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड मुख्यालय में मार्केटिंग ऑफिसर (एमओ) की अनुपस्थिति से ग्रामीणों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि एमओ के नियमित रूप से नहीं बैठने के कारण राशन कार्ड बनने सहित सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़ी कई आवश्यक सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। इससे लाभुकों को लगातार प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, लेकिन कार्य समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है। समस्या से क्षुब्ध ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) से मिलकर औपचारिक शिकायत दर्ज की और मुख्यालय परिसर में प्रदर्शन भी किया।
बीडीओ ने मामले पर संज्ञान लेते हुए बताया कि निर्धारित व्यवस्था के अनुसार एमओ को सप्ताह में दो दिन प्रखंड मुख्यालय में उपस्थित रहकर कार्य करना है, लेकिन उनके अनुपस्थित रहने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि एमओ की उपस्थिति सुनिश्चित कराने और कार्य बाधित न हो, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

