मारपीट में युवती घायल, बाइक दुर्घटना में युवक जख्मी
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र में सोमवार को दो अलग-अलग घटनाओं से इलाके में चर्चा का माहौल रहा। पहली घटना भागर गांव की है, जहां आपसी विवाद के दौरान हुई मारपीट में एक युवती घायल हो गई, जबकि दूसरी घटना चकरी चांदपुर नहर के पास बाइक दुर्घटना से जुड़ी है, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
भागर गांव में आपसी विवाद ने उस समय हिंसक रूप ले लिया, जब मारपीट की घटना में स्थानीय निवासी सुमंत कुमार की पुत्री अंबिका कुमारी घायल हो गई। घटना के बाद परिजनों द्वारा घायल युवती को सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया। मामले की सूचना सिसवन थाना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
दूसरी ओर, सिसवन थाना क्षेत्र के चकरी चांदपुर नहर के पास बाइक से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान कौली छपरा गांव निवासी विजय मांझी के पुत्र रवि कुमार मांझी के रूप में की गई है। बताया गया कि रवि कुमार मांझी प्रखंड मुख्यालय से अपने गांव लौट रहा था, इसी दौरान अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सिसवन रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज किया गया।
दोनों ही मामलों में पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

