48 घंटे में सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 17 शराब भट्ठियां ध्वस्त, 20 हजार लीटर से अधिक अर्धनिर्मित शराब नष्ट
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशन में पिछले 48 घंटों के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें अवैध शराब कारोबार से जुड़े नेटवर्क पर करारा प्रहार किया गया।
इस अभियान के दौरान थाना पुलिस टीमों ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त 17 भट्ठियों को मौके पर ही ध्वस्त कर दिया। साथ ही करीब 20 हजार 450 लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया। कार्रवाई के क्रम में कुल 1301.93 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, जिसमें 139.40 लीटर देशी शराब और 1162.53 लीटर विदेशी शराब शामिल है। पुलिस ने इस दौरान अवैध शराब कारोबार में संलिप्त 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान जिले को अवैध शराब से मुक्त करने की दिशा में एक सशक्त और निरंतर प्रयास का हिस्सा है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया है कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई बिना किसी ढिलाई के जारी रहेगी और शराब से जुड़ी किसी भी अवैध गतिविधि को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सारण पुलिस ने आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि यदि किसी को अवैध शराब के निर्माण, भंडारण या परिवहन से संबंधित कोई भी जानकारी मिले, तो वह तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष की हेल्पलाइन संख्या 9031036406 या नजदीकी थाना को सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

