छिप कर खेल रहे थे जुआ, पुलिस द्वारा 14 जुआरी गिरफ्तार, 25,500 रुपये नकद बरामद
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले में अवैध जुए के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गरखा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 14 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से ताश की दो गड्डियां और कुल 25 हजार 500 रुपये नकद भी बरामद किए हैं। इस कार्रवाई से इलाके में जुआरियों के बीच हड़कंप मच गया है।
पुलिस के अनुसार, 22 दिसंबर 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर पहली छापेमारी गरखा थाना क्षेत्र के मोतिराजपुर गांव में गंडकी नदी के पश्चिम स्थित बगीचे में की गई, जहां छह लोग चोरी-छिपे जुआ खेलते पाए गए। मौके से 18 हजार रुपये नकद और एक ताश की गड्डी बरामद की गई। इस छापेमारी में ओढा गांव निवासी सजिर साई, मोतिराजपुर निवासी रामायण महतो, मिठेपुर निवासी श्रवण राय, मैकी गांव निवासी रंजित कुमार, फिरोजपुर (भेल्दी) निवासी श्यामू साह और पियरपुरवा (मढ़ौरा) निवासी मनोज कुमार पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया।
इसी क्रम में पुलिस को दूसरी गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर जानकीनगर बाजार के पूरब स्थित बगीचे में छापेमारी की गई। यहां आठ जुआरी जुआ खेलते पकड़े गए और मौके से 7 हजार 500 रुपये नकद तथा एक ताश की गड्डी बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों में जानकीनगर निवासी बबलू राय, तारकेश्वर राय, श्यामबाबू माँझी, महेश सिंह, उपेन्द्र माँझी, बिजली राय, विकाश सिंह और दिनेश माँझी शामिल हैं।
पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गरखा थाना कांड संख्या 977/25 दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है। वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर चल रहे इस अभियान को आगे भी सख्ती से जारी रखने की बात कही गई है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि जुआ या अन्य अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

