सिसवन में बीएलओ की बैठक: मतदाता सूची की शुद्धता को लेकर बीडीओ ने दिए सख्त निर्देश
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता और डेमोग्राफिक सिमिलर एंट्रीज में सुधार को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी निर्वाचन प्रक्रियाओं को ध्यान में रखते हुए त्रुटिरहित मतदाता सूची सुनिश्चित करना रहा।
बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ राजेश कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मतदाता सूची का अद्यतन एवं सुधार कार्य अत्यंत संवेदनशील और जिम्मेदारीपूर्ण है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों को समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी योग्य मतदाता का नाम सूची से न छूटे और अपात्र नामों को हटाया जा सके।
बीडीओ ने विशेष रूप से मृत मतदाताओं के नाम हटाने, दोहरी प्रविष्टियों को चिन्हित कर सुधारने, डेमोग्राफिक सिमिलर एंट्रीज को दुरुस्त करने और मैपिंग कार्य को गंभीरता से लेने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जाकर भौतिक सत्यापन करना अनिवार्य है और केवल कागजी प्रक्रिया तक सीमित रहना स्वीकार्य नहीं होगा।
उन्होंने सभी बीएलओ को अपने-अपने मतदान क्षेत्रों में जाकर घर-घर सत्यापन करने और आवश्यक संशोधन समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने यह भी कहा कि मतदाता सूची का सुधार एक सतत प्रक्रिया है, जिसमें प्रशासन और फील्ड स्तर के कर्मियों के बीच बेहतर समन्वय जरूरी है।
बैठक में देवेन्द्र सिंह, रघुबीर साह, सतन यादव सहित दर्जनों बीएलओ उपस्थित रहे। इस दौरान बीएलओ ने अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाता सूची सुधार कार्य के दौरान आ रही व्यावहारिक समस्याओं को बीडीओ के समक्ष रखा, जिस पर बीडीओ ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। अंत में सभी बीएलओ ने दिए गए निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करने की प्रतिबद्धता जताई।
