सिल्वर कॉन्वेंट स्कूल बेसा का वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न, बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन
नागपुर (महाराष्ट्र): सिल्वर कॉन्वेंट स्कूल, बेसा का वार्षिक उत्सव विंध्यवासिनी लॉन में हर्षोल्लास और भव्यता के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा, संस्कार और सांस्कृतिक रंगों का सुंदर संगम देखने को मिला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. ओमप्रकाश गुलेवार, डॉ. अस्मिता गुलेवार एवं डॉ. कविता परिहार उपस्थित रहीं। विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. उषा घटाटे ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया।
दीप प्रज्वलन के पश्चात अतिथियों को बैच लगाकर पौधा, शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में डायरेक्टर डॉ. उषा घटाटे ने विद्यालय के वर्षभर के शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास को केंद्र में रखकर शिक्षा प्रदान कर रहा है। वहीं मुख्य अतिथियों ने विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, अनुशासन और शिक्षकों के प्रयासों की खुले दिल से सराहना की।
वार्षिक उत्सव के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे। नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कड़कड़ाती ठंड के बावजूद अभिभावकों और बच्चों की भारी उपस्थिति ने कार्यक्रम की सफलता को और भी मजबूत आधार दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिंसिपल मिस दुर्गा चौहान के नेतृत्व में शिक्षिकाएं जयश्री पाटिल, स्नेहा बालपांडे एवं छाया लुढेकर का विशेष योगदान रहा। अंत में प्रिंसिपल दुर्गा चौहान ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।


