आमी धाम में तड़के लगी भीषण आग, मंदिर परिसर की कई दुकानें जलकर राख, व्यापारियों में हड़कंप
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के प्रसिद्ध आमी धाम स्थित मां अंबिका भवानी मंदिर परिसर में बुधवार तड़के अचानक लगी भीषण आग से अफरातफरी मच गई। आग इतनी तेज थी कि मंदिर परिसर के आसपास सजी पूजा-पाठ और प्रसाद सामग्री की कई दुकानें देखते ही देखते लपटों में घिर गईं। स्थानीय लोगों के अनुसार तड़के करीब तीन बजे धुआं उठता देख आसपास के लोग जागे और शोर मचाया, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।
इस अगलगी की चपेट में फूल-माला, चुनरी, दीप-अगरबत्ती, नारियल, प्रसाद समेत दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकानों के टीन शेड और लकड़ी के ढांचे भी पूरी तरह नष्ट हो गए, जिससे दुकानदारों को भारी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा है। आग लगने के सटीक कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है, हालांकि शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग पर काबू पाने से पहले ग्रामीणों और दुकानदारों ने अपने स्तर से पानी व अन्य संसाधनों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया।
घटना के बाद मंदिर परिसर में दहशत का माहौल है। दुकानदारों ने प्रशासन से नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की है। प्रशासन की ओर से बताया गया कि नुकसान का आकलन कराया जा रहा है और आग लगने के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं।

